The coronavirus epidemic continues to spread in India. Till now many people have died due to this virus. Hajuri Ragi Nirmal Singh, former Sikh's largest gurdwara Golden Temple in Amritsar, also died on Thursday morning due to Coronavirus. They were found to be Corona positive on Wednesday.
कोरोना वायरस की महामारी भारत में लगातार अपने पैर पसार रही है. अबतक इस वायरस की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है. अमृतसर स्थित सिखों के सबसे बड़े गुरुद्वारे स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी निर्मल सिंह का भी गुरुवार सुबह कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. वो बुधवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद आज सुबह करीब 4.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
#NirmalSingh #Coronavirus #GoldenTemple